दुकानदार से लाखों की लूट मामले में नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, आंखों में मिर्ची डालकर लूटी थी नकदी
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 04:54 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में मिर्ची पाउडर डालकर दुकानदार से लाखों रुपये की लूट के मामले में CIA-2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 12 मई 2025 को महेश नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पिता-पुत्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, कोका-कोला एजेंसी से जुड़े दुकानदार संजीव और उनके बेटे रौनक दुकान बंद कर नकदी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू की नोक पर साढ़े तीन से चार लाख रुपये के बीच की नकदी लूट ली।

CIA-2 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 6 आरोपियों को नामजद किया गया था। जांच के दौरान रेकी करने वाले नाबालिग की भूमिका सामने आई, जिसके इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे बाइक, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। 2 आरोपी अभी फरार हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)