अंबाला: एक्शन मोड़ में नजर आ रही पुलिस, 3 मोटरसाइकिलों सहित 2 चोरों को किया काबू
punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 01:12 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में चोरों के बुलंद हौंसलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि पुलिस ने नाकाबंदी कर दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की, जिनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की तो पूछताछ में यह निकलकर सामने आया कि युवकों के पास चोरी की बाइक है। पुलिस ने युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया। इसके बाद तीन चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद की। यह दोनों चोर अंबाला के ही रहने वाले है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया नाकाबंदी के दौरान दो युवकों ने पुलिस को देखकर यु टर्न लेने की कोशिश की, जिनकी बाइक पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया और पूछताछ में यह पता चला कि इनके पास चोरी की बाइक है। उन्होंने बताया कि युवकों के रिमांड के बाद उनसे तीन चोरी की बाइक बरामद हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)