हरियाणा के इस जिलेमें भैंस चोरी की वारदातें बढ़ी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा...बोले- पुलिस सो रही है या चोरों से मिली
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 09:07 AM (IST)

रेवाड़ी(महेन्द्र भारती): कोसली क्षेत्र में भैंस चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की लापरवाही और नाकामी का आलम यह है कि पिछले छह महीनों में कई बार भैंस चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
शुक्रवार रात गांव रत्नथल में पशुबाड़े से लाखों रुपए कीमत की तीन भैंसें चोरी हो गईं। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है, जिससे साफ दिखाई देता है कि चोर बकायदा योजना बनाकर आए और चंद मिनटों में भैंसों को ले उड़े। ग्रामीणों का कहना है कि अगर फुटेज न होती तो शायद कोई विश्वास भी न करता।
चोरी की लगातार वारदातों से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है। भैंस मालिक राम अवतार ने तंज कसते हुए कहा, “लगता है पुलिस सो रही है या फिर चोरों से मिली हुई है, तभी तो हर बार चोर आसानी से निकल जाते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुलिस ने कड़ा एक्शन नहीं लिया तो वे मजबूर होकर खुद ही चोर पकड़ने के लिए मोर्चा संभालेंगे। लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल कागजों पर सुरक्षा बढ़ाने की बात करता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि गांव के लोग अपने ही पशुओं को सुरक्षित रखने में असहाय हैं।