कोरोना: अब फरीदाबाद में भी पांच हरियाणा रोडवेज बसों की एंबुलेंस सेवा शुरू

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 03:40 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : कोरोना महामारी को देखते हुए आज फरीदाबाद में भी हरियाणा रोडवेज की 5 बसों को एंबुलेंस सेवा में उतारा गया। इन बसों के अंदर चार बेड, स्ट्रेचर और दो ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा रखी गई है। जिला उपायुक्त ने बताया कि यह बसें गांव-देहात एरिया में स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी में रहेंगी, क्योंकि कोरोना महामारी अब गांवों तक फैल चुकी है। अगर कोई इस तरह का कोई पेशेंट आता है तो इस एंबुलेंस द्वारा उसका पूरा इलाज किया जाएगा। उपायुक्त ने गांव में फैल रही महामारी को लेकर कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी। गांव में अब टिकरी पहरा लगाने के लिए कह दिया है, इसलिए अब गांव में भी लोगों को सावधानी के साथ रहना पड़ेगा। 

बल्लभगढ़ बस स्टैंड के जीएम राजीव नागपाल ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को एंबुलेंस की जरूरत है तो वह इन बसों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हरियाणा रोडवेज की 5 बसों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। जीएम ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के सभी कर्मचारी इस महामारी में मेहनत से कार्य कर रहे हैं, इन सभी बसों में ड्राइवर हरियाणा रोडवेज के ही नियुक्त किए गए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static