हरियाणा में पहली बार हुई अमेरिकन केसर की खेती, 20 हजार रुपए के बीज से 20 लाख रुपए तक की कमाई!

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 12:41 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र)- देश में जहां केवल कोरोना वायरस की महामारी की खबरें देखने को मिल रही हैं, वहीं हरियाणा में जिला कैथल के गांव क्योड़क के किसान मोहन लाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। कोरोना महामारी से जहां लोगों के व्यवसाय पर असर पड़ा है, वहीं इसकी मार किसानों पर भी पडऩी लाजमी है। ऐसे में हमारी यह खबर किसानों के लिए अपनी आय बढ़ाने में मदद कर सकती है।  देश में किसान जहां धान व गेहूं जैसी परंपरागत खेती की पैदावार करने में लगे रहते हैं और बाद में आय कम होने पर खेती को घाटे का सौदा बताते हैं। 

नई युवा पीढ़ी भी खेती की बजाय अन्य व्यवसाय की ओर कदम बढ़ा रही है। ऐसे में गांव क्योड़क के किसान मोहन लाल, जो कैथल नगर परिषद में सचिव भी हैं, ने केवल आधा एकड़ जमीन में अमेरिकन केसर की पैदावार करके लाखों रुपए की आय होने का दावा करके देश भर के किसानों व सरकार का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। पहले केसर की पैदावार केवल कश्मीर में होती थी, अब यह खेती हरियाणा के खेतों में भी लहलहाते हुए दिखाई देगी। मोहन लाल ने केवल आधा एकड़ में मात्र 20 हजार रुपए के बीज से करीब 20 किलो केसर की पैदावार करने का दावा किया है और इस केसर की कीमत लगभग 80 हजार रुपए से 1.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम आंकी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static