म्हारी छोरियां छोरो से कम है के...हरियाणा के 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, TOP 20 में 17 छोरियां

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:49 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें 92.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।  इस बार सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 96.28 प्रतिशत रहा। रिजल्ट में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। इस रिजल्ट की खास बाच ये रही किमें  टॉप  करने वालों में सबसे ज्यादा लड़कियांं शामिल हैं। 

बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने एग्जाम दिया था। बोर्ड की तरफ से 10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। बता दें इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 85.66% बच्चे ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर टॉप किया था।

बता दें हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में शानदार सुधार देखने को मिला। कुल पास प्रतिशत 95.22 प्रतिशत रहा, जो 2023 के 65.43 प्रतिशत  के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत ज्यादा था।

PunjabKesari

पढ़िए किसने हासिल किए कितने अंक

  • हिसार के रोहित ने हासिल किए 497 अंक
  • अम्बाला की माही ने हासिल किए 497
  • झज्जर की रोमा ने हासिल किए 497 अंक
  • झज्जर की तनिया ने हासिल किए 497अंक
  • पानीपत के अक्षत ने हासिल किए 496 अंक
  • कैथल के योगेश ने हासिल किए 496 अंक
  • पानीपत के रिंकू ने हासिल किए 496 अंक
  • रोहतक की दिव्यांशी ने हासिल किए 496 अंक
  • हिसार की सुनयना ने हासिल किए  496 अंक
  • रोहतक की दीक्षा ने हासिल किए496 अंक
  • जींद की निधि ने हासिल किए 495 अंक
  • रोहतक की मानसी ने हासिल किए 495 अंक
  • चरखी दादरी की रम्मा ने हासिल किया 495 अंक
  • चरखी दादरी की अक्षिता ने हासिल किया 495 अंक
  • हिसार की गर्विता ने हासिल किए 495 अंक
  • हिसार की खुशबू ने हासिल किए 495 अंक
  • रेवाड़ी की खुशी ने हासिल किए 495 अंक
  • भिवानी की मेघा ने हासिल किए 495 अंक
  • करनाल की जीना चौहान ने हासिल किए 495 अंक
  • झज्जर की इशु ने हासिल किए 496 अंक


इन 4 बच्चों ने किया TOP

  • PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static