आढ़ती की गला रेत कर हत्या, पुलिस नाके से 20 कदम की दूरी पर हुई वारदात

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:01 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): ओल्ड रेलवे रोड पर एक आढ़ती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आढ़ती अपने घर सुभाष नगर जाने से पहले प्रेम मंदिर के सामने बने शराब के ठेके पर रुका था। देर रात परिजनों को आढ़ती की हत्या किए जाने की सूचना मिली। परिजनों का आरोप है कि जिस स्थान पर यह वारदात हुई उससे करीब 20 कदम की दूरी पर पुलिस नाका भी था, लेकिन पुलिस को इस हत्या की भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।

 

मृतक सतीश के भाई अनीश कुमार ने बताया कि कल शाम को उनका भाई अपनी Fronx गाड़ी लेकर अपने घर सुभाष नगर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ था जो प्रेम मंदिर के पास बने शराब के ठेके के पास रुक गए। देर रात को उन्हें अपने भाई के लहूलुहान हालत में ठेके के पास पड़े होने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे और अपने भाई को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

 

अनीश कुमार ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर यह वारदात हुई है वहां से महज 20 कदम की दूरी पर पुलिस नाका लगता है। रात को जब वह मौके पर पहुंचे तो यहां पुलिस मौजूद थी,लेकिन हैरत की बात यह है कि इस वारदात के बारे में नाके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जानकारी ही नहीं मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static