Haryana Top10 : अंत्योदय महासम्मेलन में अमित शाह ने 5 योजनाओं का किया शुभारंभ, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 10:26 PM (IST)

डेस्स : हरियाणा के करनाल जिले में हरियाणा बीजेपी के द्वारा अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। इस कार्यक्रम का हिस्सा मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत हरियाणा कैबिनेट के कई मंत्री थे। यह अंत्योदय सम्मेलन मौजूदा हरियाणा सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। अंत्योदय सम्मेलन हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न अन्त्योदय योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के सम्मान में आयोजित किया गया।
आधा झूठ, आधा भ्रष्टाचार, आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार। यहीं हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार की सच्चाई है। इसीलिए हरियाणा को इस डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन वाली सरकार की जरूरत है और वह नया इंजन कांग्रेस है...
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ थपथपा गए अमित शाह, निशाने पर रहे रॉबर्ट वाड्रा, हुड्डा व चौटाला परिवार
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल के आयोजित कार्यक्रम में जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की पीठ खुले रूप से कई बार थप-थपा गए। वहीं उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भी पूरी तवज्जो दी।
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने वीरवार को बयान जारी कर दिल्ली में 5000 सफाई कर्मचारियों के पक्का होने की घोषणा पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारी वर्ग को दीवाली का तोहफा दिया है।
हाइवे में कट की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों का टिकैत ने किया समर्थन, धरने की बताई स्ट्रैटजी
बल्लभगढ़ के मोहना गांव में ग्रीन हाईवे पर कट की मांग को लेकर 17 दिन से धरना दे रहें हैं। इस दौरान धरनास्थल पर पहुंच कर किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया।
NUH: रहस्यमयी बुखार-उल्टी से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, मचा हड़कंप
नूंह जिला के तावडू खंड के गांव चाहल्का में इन दिनों एक रहस्यमयी बुखार से हड़कंप मचा हुआ है। बुखार से पिछले 10 दिन के अंतराल में एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो चुकी है।
प्रदेशभर के नंबरदार कई मांगों को लेकर हुए लामबद्ध, आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान
नंबरदारों में लंबित मांगों के चलते उनमें सरकार के प्रति रोष बना हुआ है। इसी कड़ी में नंबरदार एसोसिएशन के आह्वान पर बाढ़ड़ा में प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की रैली का आयोजन किया।
रादौर विधानसभा में हुई कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता में कोई आक्रोश नहीं है, जनता भाजपा की नीतियों से खुश है।
5 नवंबर को टोहाना में होने वाली रैली को लेकर सरपंचों ने की बैठक, सरकार को दी ये चेतावनी
नूंह व पलवल जिले के सरपंच अब सरकार से आर-पार के मुंड में दिखाई दे रहे हैं। अपने अधिकारों को लेकर 5 नवंबर को टोहाना में होने वाली रैली को लेकर बैठक की गई।
गली से गुजरते दंपति पर भर-भराकर गिरा मलबा, पत्नी के सामने पति की मौत...CCTV फुटेज देख दहल जाएगा दिल
पानीपत के पचरंगा बाजार हनुमान चौक पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से जर्जर मकान को तोड़ते वक्त उसका मलबा नीचे गली में गिर गया और वहां से गुजर रहे पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए और पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि और एक अन्य मजदूर घायल हो गया।
भूपेंद्र हुड्डा सहित 5 नेताओं को कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान चुनाव को लेकर बनाया विशेष पर्यवेक्षक
दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)