अमित शाह की गोहाना में 29 जनवरी की जनसभा रचेगी नया इतिहास: रमेश कौशिक

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 07:18 PM (IST)

गोहाना(सुनील): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी की गोहाना की जनसभा नया इतिहास रचेगी। सांसद रमेश कौशिक ने यह कहते हुए विश्वास जताया कि गोहाना की जनसभा पूर्व के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। साथ ही गृह मंत्री के आगमन से विकास के नये द्वार खुलेंगे। उनके आगमन को लेकर जनता में गजब का उत्साह है।भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के रविवार को गोहाना आगमन कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिïगत सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को गोहाना का दौरा किया। उन्होंने हर प्रकार के प्रबंधों की जांच-पड़ताल करते हुए गणमान्य व्यक्तियों की बैठक भी ली। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को जनसभा का निमंत्रण भी दिया।

 

सांसद रमेश कौशिक व राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि गृह मंत्री का दौरा नई सौगात लेकर आता है। उनका मात्र आगमन ही सौगाती होता है। वे जन-जन के प्रिय नेता हैं, जिनकी झलक पाने को लोग आतुर रहते हैं। बेसब्री से लोगों को उनके आने का इंतजार है।आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः: विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री की विशेष भूमिका रही है। आज हिंदुस्तान एक नई ताकत बनकर उभर रहा है। दुनिया के सर्वोच्च शक्तिशाली देशों में भारत शामिल होने जा रहा है। भारत के मान-सम्मान में लगातार वृद्धि हुई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। इस दौरान लोगों का आह्वान किया कि वे बढ़-चढक़र जनसभा में हिस्सा लें और अपने जनहितकारी नेता के विचार सुनें।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static