ऑपरेशन ट्रैक डाउन- 23 दिनों में गुड़गांव पुलिस ने 865 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 09:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैक डाउन के दौरान गुड़गांव पुलिस ने 23 दिन (5 से 27 नवंबर ) में संगठित अपराधों, नशीले पदार्थों की तस्करी और हथियारबंदी में संलिप्त कुल 865 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस कार्रवाई से न केवल गंभीर अपराधों पर अंकुश लगा है, बल्कि पुलिस ने नौ संभावित हत्याओं की वारदातों को भी समय रहते विफल कर दिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

इस विशेष अभियान के दौरान मुख्य रूप से सक्रिय कुख्यात और हिंसक अपराधियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों को काबू करना था। गंभीर अपराध के 305 कुख्यात/हिंसक अपराधियों की पहचान की गई, जिनमें से 304 को गिरफ्तार कर लिया गया है। संगठित अपराध को अंजाम देने वाले कुल 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के मामले में वांछित 5 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया। हत्या के नौ, हत्या के प्रयास के 45, लूटपाट/छीना झपटी के 17 और अवैध वसूली के 25 सहित कुल 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को भी बड़ा झटका लगा है। शस्त्र अधिनियम के तहत 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्ज़े से ऑस्ट्रिया में बनी तीन विदेशी ग्लॉक पिस्टल सहित कुल 52 कट्टे पिस्टल, दो रिवॉल्वर एक गन और 64 कारतूस बरामद किए गए। नशीले पदार्थ के 105 ग्राम से अधिक हेरोइन, 11 ग्राम कोकीन, और 30 किलोग्राम से अधिक गांजा सहित एलएसडी, एमडीएम जैसे अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

 

अपराधियों की आर्थिक शक्ति को तोड़ने के लिए 24 अपराधियों की आपराधिक संपत्ति (गाड़ियां/कार सहित कई वाहन व अन्य संपत्तियां) को चिह्नित/अटैच/डेमोलिश करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 81 नई हिस्ट्रीशीट खोलकर और 130 हिस्ट्रीशीट अपडेट करके सभी संदिग्धों और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जेल से बाहर आए गिरोहबंद अपराधियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि वे दोबारा कानून-व्यवस्था के लिए खतरा न बनें। गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि यह अभियान संगठित, सशक्त और परिणाम आधारित कार्यवाही का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने जिले में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static