यूनिवर्सिटी के 2 छात्र गुट आपस में भिड़े, कई राउंड फायरिंग, गाड़ी तोड़ी

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 08:00 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल की NIILM यूनिवर्सिटी के 2 छात्र गुटों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक छात्र गुट ने गोलियां चला दी। इनमें से एक गोली गांव क्योड़क के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी छात्र के पैर में लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना दोपहर को करीब 1:00 बजे की है। 

जानकारी के अनुसार एक छात्र गुट स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे और दूसरे गुट के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की। दूसरे छात्र गुट ने स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए व उस पर लाठी, डंडे भी मारे व तीन राउंड फायर किए। 

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व डीएसपी सुशील प्रकाश व फॉरेसिक की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस की ओर से मामले में गोली लगने से घायल युवक के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static