बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, दुकानदारों में मचा हडकंप

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 03:19 PM (IST)

फतेहाबाद (गौतम तारीफ):फतेहाबाद के डी.एस.पी. रोड स्थित एक बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण हडकंप मच गया, जिसके बाद फैक्ट्री मालिक की ओर से फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। गैस रिसाव के कारण आस-पास के दुकानदारों में हडकंप की स्थिति पैदा हो गई। लोगों की आंखों में जलन व उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि फायर बिग्रेड की ओर से मौके पर पहुंचकर लीकेज वाली पाईप को पानी में रखा गया ताकि उसके प्रभाव को कम किया जा सके। पूरा हादसा पाईप के अंदर की वेल्डिंग के लीक होने की वजह से हुआ है। 
PunjabKesari
फैक्ट्री मलिक के द्वारा फैक्ट्री में इस तरह की लीकेज से छुटकारा पाने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए थे। फैक्ट्री के अंदर एक्सपर्ट व्यक्ति को नहीं रखा गया था, जिसके कारण फायर बिग्रेड के पहुंचने तक यह गैस आस-पास के इलाकों में फैल गई। यह गीता बर्फ फैक्ट्री शहर में घनी आबादी वाली जगह पर स्थित है। ऐसे में अगर गैस रिसाव पर काबू न पाया जाता तो स्थित काफी भयानक हो सकती थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static