Amul Milk Price: अमूल ने घटाए 1 लीटर दूध के दाम, इतना हुआ सस्ता, जानें नए रेट्स
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 11:51 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : देशभर की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक अमूल ने अपने दूध की कीमत में कटौती की है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल एक किलो पैक में दूध की कीमत एक रुपये कम कर दी है। कंपनी ने सात महीने पहले दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाई थी।
बता दें कि अब अमूल गोल्ड की कीमत अब 65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जून 2024 से इसकी कीमत 66 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर वाले पाउच की कीमत 61 रुपये होगी। अमूल ताजा की कीमत भी 54 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 53 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं अमूल दूध की कीमतें कम होने पर अन्य कंपनियों पर भी दूध की कीमत कम करने का दबाव होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)