हांसी के मिल में आया आर्मी का ड्रोन, गिरते ही आई तेज आवाज, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:26 PM (IST)
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी की हिसार चुंगी के पास स्थित खंड खल बिनौला मिल में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब इमारत की छत पर अचानक आर्मी का एक मानव रहित छोटा विमान आकर गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर पहुंचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस उप-अधीक्षक विनोद शंकर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मिल में गिरा ड्रोन सेवा का है, जो उड़ान के दौरान किसी तकनीकी खराबी के कारण निर्धारित मार्ग से बाहर हो गया और मिल की छत पर गिर गया। घटना के बाद आर्मी के अधिकारी भी पुलिस से संपर्क कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्रोन की स्थिति की जांच करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया।
आवाज गिरने पर आई आवाज
मिल के अकाउंटेंट प्रेम ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। जैसे ही मानव रहित विमान गिरने की आवाज आई, कर्मचारी घबरा गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि मानव रहित विमान को आर्मी के अधिकारी जांच के लिए साथ ले गए हैं।

टेस्टिंग के दौरान गिरा ड्रोन- एसपी
हांसी एसपी अमित यशवर्द्धन ने फोन पर बताया कि यह मिल्ट्री का ड्रोन है और वह फ्लाइट टेस्टिंग कर रहे हैं। हिसार कैंट एरिया रेड जोन में आता है इसलिए ये लोग हांसी में टेस्टिंग कर रहे थे, क्योंकि हांसी ग्रीन जोन में आता है। एसपी ने बताया कि उनकी आर्मी कैंट के मेजर से बात हुई थी उन्होंने माना है कि फ्लाइट टेस्टिंग के दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण यह गिर गया। हमने आर्मी से इसकी रिपोर्ट मांगी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)