Haryana: इस शहर में तोड़ी गई अवैध कॉलोनी, DTP ने कहा- 18 एकड़ में बिना अनुमति के बसाई

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:18 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से सटे कैल गांव के पास स्थित कैली बाइपास रोड पर विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी के खिलाफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (DTP) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बने मकानों और दुकानों को तोड़ दिया।

डीटीपी अधिकारियों के अनुसार, करीब 18 एकड़ भूमि पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के कॉलोनी बसाई जा रही थी। इस क्षेत्र में कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका था और वहां दुकानें व मकान बनाए जा चुके थे। विभाग की ओर से पहले ही संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर परिसर खाली करने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

नियमों का अल्लंघन किया गया

PunjabKesari

डीटीपी यजन चौधरी ने बताया कि कॉलोनी विकसित करने के लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है और इस मामले से जुड़ी सभी आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई पुलिस को सौंप दी गई है।

डीलरों की जांच करेगा विभाग

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस अब इस प्रकरण में शामिल डीलरों की भूमिका की जांच करेगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि एक ही दिन में सभी अवैध निर्माण हटाना संभव नहीं है। जिन इमारतों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें खाली करने की अपील की गई है ताकि लोगों का सामान सुरक्षित रह सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static