भर्तियां रुकने से नाराज़ युवाओं ने हुड्डा के घर का किया घेराव, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने चलाया वाटर कैनन (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 02:21 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में भर्तियां रुकने से नाराज़ युवाओं का आज विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। युवाओं की ओर से विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। काफ़ी संख्या में युवा MLA होस्टल के पास एकत्रित हुए थे। युवा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर का घेराव करने जा रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने भी उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की।
बता दें कि पुलिस ने जहां युवाओं को रोकने की कोशिश की, वहीं युवाओं ने भी बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। चंडीगढ़ पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में लिया है। वहीं चंडीगढ़ पुलिस और युवाओं के बीच हुई धक्का-मुक्की देखने को मिली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)