अनिल विज तो जोकर है, उनकी किसी बात को सीरियस नही लिया जा सकता: भूपिंदर हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर तंज कसते हुए कहा कि अनिल विज तो जोकर है और जोकर की किसा बात को सीरियस नहीं लिया जा सकता है। साथ ही कहा कि इनकी भावान्तर योजना मजाक बनी हुई है। यह सिर्फ दिखावे करने वाली व बहकावे की सरकार है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार बस तुगलकी फरमान जारी करने में लगी है।

हरियाणा कर्मचारी आयोग के चैयरमैन भारती को निलंबित करने के मामले में हुड्डा ने कहा कि उन्हें 309 में गैर कानूनी ऑर्डर तरीके से निलंबित किया गया है। जबकि इन नियमों का कोई प्रावधान नहीं। हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल एक वैधानिक पद है और कर्नाटक में इस पद की गरिमा को ठेस पहुंची। वहां 15 दिनों का समय सिर्फ विधायकों की खरीदो फरोख्त के लिए दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यो सरकार लगातार खिलाड़ियों का अपमान कर रहा है। अगर हमें दोबारा मौका मिला तो हम सभी खिलाड़ियों को नौकरी देंगे। हुड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी पर अनिल विज की टिपण्णी पर वह कोई जवाब नही देना चाहते। अनिल विज तो जोकर है, जोकर की किसी बात को सीरियस नही लिया जा सकता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static