केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मिले अनिल विज, इन नए आयामों पर हुआ विचार-विमर्श

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) :  हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज देर सांय नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री  मनोहर लाल से मिले। इस दौरान विज ने केन्द्रीय मंत्री से विभिन्न  मुद्दों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत विजन की दिशा में नए आयामों पर विचार विमर्श भी किया।

विज ने कहा कि राहुल गांधी की बयानबाजी में नकारात्मकता इतनी हावी है कि वे कभी एटम बम, कभी हाइड्रोजन बम की बातें करते हैं। “यह उनकी बढ़ती हुई नकारात्मक सोच का परिणाम है। लोकतंत्र में सरकार की कमियां बताने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का सबको अधिकार है, लेकिन एटम बम और हाइड्रोजन बम जैसे शब्दों का प्रयोग देशवासियों में भय और भ्रम फैलाने के समान है”

 विज ने कहा कि यदि राहुल गांधी की विचारधारा सकारात्मक होती तो वे कोई और उपयुक्त शब्दावली का प्रयोग कर सकते थे। लेकिन, वे देशवासियों को डराने और सनसनी फैलाने वाली बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि “सकारात्मक सोच के अभाव में वे प्रतिदिन कोई न कोई नकारात्मक बयान देते हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं”।

कर्नाटक के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए  विज ने कहा कि राहुल गांधी की सोच केवल अराजकता फैलाने वाली है। श्री विज ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव कराओ और फिर चुनाव लड़ो, जबकि यह सब लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है”। कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए श्री विज ने कहा कि देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करना कांग्रेस की एक गुप्त नीति है। उन्होंने कहा कि “ईडी, सीबीआई, ईसीआई जैसी संस्थाओं पर कांग्रेस लगातार प्रहार करती आ रही है क्योंकि उसकी सोच तानाशाही रही है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को पैरों तले रौंदा, लोगों के अधिकार छीने और प्रेस पर प्रतिबंध लगाए। इसी कारण कांग्रेस बार-बार लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाती रहती है”।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static