अनिल विज ने SHO को लगाई कड़ी फटकार, बोले- ये अपने शहर में तो नहीं होने दूंगा...

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:06 PM (IST)

अंबाला : अंबाला में युवती और उसके परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाया। जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने जब पूरी घटना बताई, तो विज ने तुरंत कैंट थाना SHO को बुलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर में बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और ऐसी घटनाएं उनके शहर में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

जनसुनवाई के दौरान पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उनकी बेटी कोचिंग से लौट रही थी, तभी दो युवक उसका पीछा करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे। जानकारी मिलने पर परिवार मौके पर पहुंचा और 112 पर फोन भी किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवकों ने परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। बाद में चिकित्सा कराने सिविल अस्पताल पहुंचे परिवार ने बताया कि वहां भी 15 युवक इकट्ठा होकर धमकियां देने लगे।

ये मेरे-तुम्हारे लिए मरने जैसा- विज

मामले की गंभीरता को देखते हुए विज ने SHO को कहा कि शहर में लड़कियों आ-जा ना सकें, ये मैं नहीं होने दूंगा, यह मेरे और तुम्हारे लिए मरने जैसा है। विज ने फटकार लगाते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और अदालत में पेश करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढिलाई किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगी और जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जनसुनवाई में विज ने अन्य शिकायतों को भी सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static