सरकार से नराजगी की खबर पर अनिल विज की सफाई, कहा - मैं  अपनी सरकार से कैसे नाराज हो सकता हूं

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 04:15 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की सरकार से नाराजगी की खबर कई राष्ट्रीय अख़बारों की सुर्ख़ियों में है।  विज के चिट्ठी से सीएमओ में हड़कंप जैसी हेडलाइन  के साथ छपी ख़बरों से राजनैतिक गलियारों में हल्ला मच गया। ऐसा पहली बारी नहीं हुआ जब विज की सरकार के प्रति नाराजगी की खबर सामने आई हो। इस खबर पर अब खुद अनिल विज का बयान सामने आया है।  अपने ब्यान में विज ने साफ़ कह दिया है कि मैंने मुख्यमंत्री को कोई चिट्ठी नहीं लिखी। मेरी सरकार है और कोई अपनी सरकार से नाराज नहीं होता।

दरअसल अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सीएमओ कार्यालय के बीच नाराजगी की खबर राष्ट्रीय अखबारों की सुर्खियां बनी हुई  हैं।  ख़बरों में विज की अधिकारियों के प्रति नाराजगी की बात सामने आई है।  विज से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो विज ने साफ़ कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कोई चिट्ठी नहीं लिखी। विज ने कहा कि बार-बार मेरे सामने ये प्रश्न मत लाया करो, मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं होती है। विज ने स्पष्ट किया कि  उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है  क्योंकि अगर  अधिकारी काम नहीं करते तो इसके लिए पत्र लिखना आम बात है।  विज ने कहा  इससे  ये निष्कर्ष निकालना कि कोई नाराज है ये सही नहीं है।  विज ने कहा  ये मेरी सरकार है, मैं  अपनी सरकार से कैसे नाराज हो सकता हूं। अनिल विज के जनता दरबार न लगाने पर भी जवाब दिया और कहा की कैंप का मतलब लोगों की समस्या हल करना है लेकिन अब  मुख्यमंत्री हर जिले में खुद जा रहे हैं तो कैंप लगाने की जरूरत नहीं है।

विज से जब पूछा गया कि क्या आपकी नाराजगी अधिकारियों के काम ना करने को लेकर है तो विज ने कहा कि जब कोई काम नहीं करता तो बीच-बीच में कार्रवाई भी करनी पड़ती है और सरकार इसी लिए बनी हुई है कि अधिकारियों से काम लिया जाये।  अंत में विज ने यह भी साफ़ कर दिया कि उन्होंने अपनी चिट्ठी में किसी अधिकारी पर कार्रवाई की कोई सिफारिश नहीं की।

यूपी सरकार ने  अतीक अहमद का गुरुग्राम में कारोबार बताया है,  जिस पर विज ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश होंगे तो उस पर सख्त  कार्रवाई  करेंगे।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की  वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने के लिए कहा है। जिस पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा साहब तो मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनका स्तर आम आदमी से भी नीचे का है। उनको पता होना चाहिए कि जो वित्तीय स्थिति है उसकी  गाइडलाइन  केंद्र सरकार ने  तय कर रखी है। वो उन्हीं अंतर्गत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static