Haryana Top10: कोरोना को लेकर अनिल विज आज करेंगे अहम  बैठक, लिया जा सकता बड़ा फैसला, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 06:07 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज अंबाला में अहम बैठक करेंगे, जिसमें संबंधित विभागों को अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते है। 

गोरक्षा दल ने दो युवकों को मांस और नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा, नारेबाजी करते हुए पुलिस को सौंपा

शहर में बस स्टैंड से गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष समुदाय के दो युवकों पकड़ा है। साथ ही उनके कब्जे संदिग्ध मांस और नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इस दौरान गौरक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। 

महंत बोले- मेरी जान को हैं खतरा, न्याय नहीं मिला तो करुंगा अनशन, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप 

शहर के गांव धामलावास स्थित मंदिर के महंत ज्योति आदित्यनाथ गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो वह अनशन करेंगे। बीते दिनों कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। 

पानीपत में अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी 

शहर की पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। उसकी पहचान सिवाह गांव निवासी विनोद के रूप में हुई है।  

लापता युवक का ड्रेन के पास इस हालत में मिला शव, मानसिक रुप से परेशान था मृतक 

पूंडरी हल्के के गांव पाई के युवक ने ड्रेन के पास फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक का नाम विक्रम था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।  

पुलिस ने लूट गिरोह के 3 सदस्यों को किया काबू, आरोपियों से लूटा गया ट्राला किया बरामद 

रेवाड़ी बावल-रोहतक हाईवे नंबर-352 पर चालक को बंधक बना कर ट्राला छीनने की वारदात करने वाले गिरोह को सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।  

9वीं में फेल होने पर छात्र का फूटा गुस्सा... पार्किंग में खड़ी प्रिंसीपल की तोड़ी कार 

 फतेहाबाद क्षेत्र के गांव अयाल्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के एक छात्र ने प्रिंसीपल की गाड़ी पर हमला कर दिया जिससे कार के शीशे टूट गए। 

 पिता के अंतिम संस्कार में गांव गए टीचर के घर में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों की चोरी को दिया अंजाम

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां फरीदाबाद जिले में पिता के अंतिम संस्कार में गए अध्यापक के घर से चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोर 20 से 2500000 रुपए का समान चुरा कर फरार हो गए है। 

2 साल पहले हुई थी शादी...उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किया मामला दर्ज 

रादौर के गांव जगूड़ी में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की मां की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

अपने ही भतीजे को किया किडनैप...बच्चे को छोड़ने के लिए फूफा ने मांगी इतनी फिरौती 

करनाल के जुंडला में घर से बाहर खेल रहे मासूम बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपी ने बच्चे के घर वालों से 50 लाख की फिरौती मांगी।  

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से करता था दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 

गन्नौर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अश्लील फोटो दिखाकर दुष्कर्म करने वाले युवक पर मामला दर्ज किया है। वह उसके साथ कई धमकी देकर वारदात को अंजाम देता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

            (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static