हरियाणा के तीन जिलों की 5 ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन होगा मतदान

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 08:33 AM (IST)

जींद: हरियाणा राज्य निवार्चन आयोग ने अम्बाला जिले की आजमपुर, जींद जिले की चाबरी और भरताना, रोजखेड़ा और सोनीपत जिले की ग्राम पंचायत जुआन-एक के चुनावों की अधिसूचना जारी की है। आयोग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।

इन चुनावों के लिये नामांकन पत्र 28 जुलाई से तीन अगस्त तक भरे जाएंगे। 13 अगस्त को मतदान होगा और मतगणना भी उसी दिन कर चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार चुनावों के परिणामों की घोषणा तक इन ग्राम पंचायतों में आचार संहिता लागू रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री अथवा मंत्रियों द्वारा इन इलाकों के लिए न तो सरकारी कोष से और न ही अपने निजी कोष से किसी प्रकार के अनुदान को मंजूरी या घोषणा की जाएगी और न ही किसी परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा सकेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static