14 जून को हरियाणा बंद का एलान, किसान संसद में लिया गया फैसला , पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 02:56 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के मांडोठी टोल प्लाजा के पास आज किसानों की जनसभा होगी। इसमें सभा में हरियाणा का अलग हाई कोर्ट बनाने, हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन कर समगौत्र विवाह पर रोक लगाने, किसानों को जमीन अधिग्रहण पर बाजार रेट से चार गुणा अधिक मुआवजा देने समेत कई मुद्दों हुई। इस दौरान 14 जून को हरियाणा बंद करने का एलान किया गया है। इसके साथ ही किसा 18 जून को भारत बंद के लिए समर्थन जुटाएंगे।