उच्चतर शिक्षा विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने योगा, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट, वॉलीबाल, कबड्डी, बेसबॉल, बॉक्सिंग, जूडो और कुश्ती में अंतर महाविद्यालय स्टेट टूर्नामैंट/चैम्पियनशिप 2018-19 के आयोजन के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि योगा (महिला व पुरुष) का आयोजन 20 से 21 अगस्त 2018 तक राजकीय महाविद्यालय, जाटौली हेली मंडी, गुरुग्राम में किया जाएगा। इसके लिए टीम को 14 अगस्त 2018 को रिपोर्ट करना होगा। बैडमिंटन (महिला व पुरुष) खेल का आयोजन 19 से 22 सितम्बर 2018 तक हिंदू कालेज, सोनीपत में किया जाएगा। खिलाडिय़ों को 12 सितम्बर 2018 को रिपोर्ट करनी होगी।

 फुटबाल (महिला व पुरुष) का आयोजन 15 से 18 जनवरी 2019 को जाट कालेज, हिसार में किया जाएगा। इसके लिए खिलाडिय़ों को 10 जनवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा। इसी प्रकार क्रिकेट (पुरुष) का आयोजन 4 से 9 फरवरी 2019 को डी.ए.वी. कालेज, अम्बाला शहर में किया जाएगा और खिलाडिय़ों को 31 जनवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा तथा 13 से 16 फरवरी 2019 को वॉलीबाल(महिला व पुरुष) का आयोजन आई.जी. नैशनल कालेज, लाडवा (रादौर) में किया जाएगा। खिलाडिय़ों को 8 फरवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा। 

इसी प्रकार, कबड्डी (महिला व पुरुष) का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2019 को एम.एम. कालेज फतेहाबाद में किया जाएगा और खिलाडिय़ों को 20 फरवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि बेसबॉल (महिला व पुरुष) खेल का आयोजन 6 से 9 मार्च 2019 को राजकीय महाविद्यालय, कालका (पंचकूला) में किया जाएगा और खिलाडिय़ों को 28 फरवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static