निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे मंत्री अनूप धानक, बोले- जेजेपी का चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन बनेंगे
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 09:08 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक बहादुरगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने जेजेपी प्रदेश सचिव नरेश जून के कार्यालय पर निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । इस दौरान राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि 19 जून 2022 को नगर परिषद चुनाव में जेजेपी का चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन बनेंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। आने वाला समय जेजेपी पार्टी का है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरते हैं तो वह गठबंधन धर्म भी निभाएंगे। राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि यह भाईचारे का चुनाव है इसमें सभी जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी को बहुमत दिलाकर 22 जून को नतीजों के साथ विजयी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ से दो नेताओं ने नगर परिषद चेयर पर्सन का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उनके बारे में भी पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान रोहतक के पहरावर गांव की जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर राज्य मंत्री अनूप धानक अपना पल्ला झाड़ गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अपार धन की प्राप्ति के लिए बुधवार को जरूर करें ये उपाय

राष्ट्रपति चुनाव में राजग की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को केंद्र ने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई

साइ ने बजरंग की अमेरिका में ट्रेनिंग को मंजूरी दी, टॉप्स साइकिलिस्ट को भी मिलेंगी तेज टी20 बाइक

Gupt Navratri: खास योग में आरंभ होंगे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, पढ़ें पूरी जानकारी