गाड़ी की टक्कर से डिवाइडर व बिजली के खंभे से जा भिड़ी दूसरी कार, एडवाइजर की हुई मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 01:31 PM (IST)

करनाल : करनाल के मेरठ रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रॉग साइड कार की टक्कर से दूसरी गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद खंभे में जा भिंडी जिससे खंभा टूटकर गाड़ी पर गिर गया। इस हादसे में शुगर मिल लीगल एडवाइजर रमन कुमार की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे का है।

मृतक रमन के भाई ने बताया कि शुगर मिल करनाल में बतौर लीगल एडवाईजर कार्यरत था। शुक्रवार की शाम को उसका भाई अपने किसी निजी दोस्त की शादी में शुगर मिल में गया हुआ था। वह रात को करीब 11.00 बजे शुगर मील से घर जाने के लिए निकला। जब वह अपनी कार में MITC ऑफिस के सामने पहुंचा तो सामने से रॉग साइड से कार चालक अपनी कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से आते हुए उसके भाई की कार में सीधी टक्कर मारी। उसने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है। भाई को राहगीरों की सहायता से बाहर निकाला तो उसके सिर और कान से काफी खून बह रहा था। उसे कल्पना चावला अस्पताल में लेकर गया। जहां पर डॉक्टरों ने भाई को मृत घोषित कर दिया। रमन का एक लड़का जिसकी उम्र करीब 8 साल और एक लड़की करीब 14 साल की है।

वहीं परिजनों का हादसे के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो ग है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर टक्कर मारने वाली गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static