नशे में डिवाइडर पर चढ़ाई कार, पुलिस को भी करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 07:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एनएच-48 पर सिग्नेचर टावर के ठीक सामने एक तेज रफ्तार हुंडई आई-20 कार बेकाबू होकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई। कार इतनी जोर से टकराई कि उसके चारों टायर हवा में लटक गए और वाहन डिवाइडर पर ही अटक गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार ड्राइवर मौके से जा चुका था। पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक स्लो हो गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जानकारी अनुसार, घटना देर रात करीब 11 बजे सफेद रंग की आई-20 कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी और ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। वहां से गुजर रहे वाहनों को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था। अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कार डिवाइडर चढ़ी और चारों पहिए हवा में लटकते दिख रहे हैं।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर का कॉन्क्रीट का हिस्सा भी टूट गया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार ड्राइवर मौके से जा चुका था। पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक स्लो हो गया। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हादसे में व्यक्ति बाल-बाल बचा, लेकिन अगर कोई दूसरा वाहन टकराता तो बड़ा हादसा हो जाता। गाड़ी जब्त कर ली है और आरोपी का पता चलते ही ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static