किसान आंदोलन में एक अन्य किसान की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 04:15 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): किसान आंदोलन में शामिल रविवार रात एक अन्य किसान की मौत दिल का दौरा पडऩे से हो गई। इससे पहले आंदोलन में शामिल मिस्त्री की मौत आग में जलने से हो गई थी। बीती रात मृत किसान गज्जन सिंह को बहादुरगढ़ बाईपास पर न्यू बस स्टैंड के पास दिल का दौरा पड़ा था। गज्जन सिंह लुधियाना समराला के खटरा भगवानपुरा गांव का रहने वाले थे, जिनकी उम तकरीबन 50 साल बताई जा रही है। फिलहाल मृतक किसान का शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

बता दें कि इससे पहले एक ट्रैक्टर मैकेनिक की जलने से मौत भी हुई है। मृतक जनकराज स्वीफ्ट कार में सो रहा था इसी दौरान कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और जलने से उसकी मौत हो गई। साथी किसानों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सेंटर लॉक नहीं खुल पाया। जनकराज पंजाब के बरनाला जिले के धनोला गांव का रहने वाला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static