फरीदाबाद में मिली संदिग्ध कार, दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:11 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने DL10CK-0458 नंबर की लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार को खंदावली गांव के पास से बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि यह वही वाहन है, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और यूपी में अलर्ट जारी किया था। 

जांच में सामने आया कि दिल्ली में I-20 कार से ब्लास्ट करने वाले आतंकियों के पास यह कार भी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल फरीदाबाद पुलिस कार की गहन जांच कर रही है और विस्फोटक सामग्री की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।

PunjabKesari

वहीं फरीदाबाद के गांव धोज इलाके स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी में लगातार चौथे दिन फरीदाबाद पुलिस, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपीएसटीएफ की लगातार जांच में जुटी है। यूनिवर्सिटी के अंदर टीमें जांच करती हुई नजर आईं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static