अंशु मालिक अपना पहला मैच हारीं, पर मेडल की उम्मीद अभी भी बरकरार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 10:33 AM (IST)

ब्यूरो: टोक्यो ओलिंपिक में बुधवार को भारतीय पहलवान अंशु मलिक 57 किलो भार वर्ग में मैट पर उतरी। पहली बार ओलिंपिक में गई अंशु मलिक पूरी फॉर्म में थी। उनका मुकाबला बेलारूस की इरीना कुराचकिना से थी, जिसमें वह हार गई है, लेकिन मेडल की उम्मीद अभी भी बाकी है। 27 वर्षीय इरीना दो बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं।
अंशु ने हरियाणा के जींद जिले के छोटे से गांव निडानी से दंगल की शुरूआत की थी। चीते सी चपल फुर्ती, बाज सी तेज नजर, मजबूत पकड़ और सामने वाले के लिए खौफ का दूसरा नाम है अंशु मलिक। अंशु मलिक ने 2 साल पहले जूनियर वर्ग में होते हुए भी सीनियर नेशनल खेला और गोल्ड मेडल झटका. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो एक के बाद एक जीत दर्ज करते हुए 57 किलो भार वर्ग में देश के नंबर वन पहलवान भी बन चुकी हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)