अंशु ने 498 अंक लेकर टॉप-3 में बनाई जगह, जिले का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 07:33 PM (IST)

रोहतक (दीपक): रोहतक जिले के निंदाना निवासी अंशु ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में 498 अंक लेकर पूरे हरियाणा में टॉप-3 में जगह बनाई है। जिसके बाद गांव में खुशी का माहौल है। परिवार व स्कूल में मिठाई बांट इसकी खुशी जताई गई।

PunjabKesari, haryana

अंशु ने बताया कि परिवार की मेहनत और स्कूल की तरफ से भी अच्छा स्पोर्ट मिलने से आज तीसरे नंबर पर आई है। उन्होंने कहा कि वह आगे और भी महेनत करेंगी। अंशु ने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनना है। वहीं अंशु के परिवार ने बताया कि बेटी ने बड़ी मेहनत की और प्रदेश में तीसरे नंबर पर आई। हम बेटी को और पढ़ाना चाहते हैं, उसको पूरा सहयोग कर रहे हैं। उसका सपना आईएएस बनना है, उसके सपने को पूरा करने में हर संभव मदद करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static