किताबों की दुकान पर रद्दी पैड बनाकर बेची जा रही नवोदय विद्यालय की आंसरशीट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:18 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना शहर में सब्जी मंडी के सामने किताबों की दुकान पर नवोदय विद्यालय की आंसरशीटों के रद्दी पैड बनाकर बेचे जाने का मामला सामने अाया है, गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक पत्रकार ने दुकान से रद्दी पैड खरीदे। जिन्हें खोल कर देखा गया तो अंदर विद्यालय की आंसरशीटें थी, जिसके बाद मामला एसडीएम आशीष वशिष्ठ के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने दुकान पर जाकर जांच की तो आंसरशीट जींद के खूंगा कोठी नोवदय विद्यालय की मिली। उन्होंने इस मामाले की जांच गोहाना खंड के बीईओ सुभाष भारद्वाज को सौंपी। 
PunjabKesari
इस मामले में जब बीईओ सुभाष भारद्वाज ने राजू पुस्तक भंडार पर पहुंच कर पैडों की जांच की दो आंसरशीट के दोनों हिस्से मिल गए और उन्हें मिलाकर देखा तो वह पूरी आंसरशीट बन गई, जांच अधिकारी ने दुकानदार राजू से पूछा कि उन्हें यह पैड कहा से खरीदे है, उन्होंने बताया कि वह एक रोहतक के व्यक्ति से खरीदते है जिन्होंने अपनी प्रैस लगा रखी है। जिसके बाद उन्होंने उसका नंबर व पता नोट कर लिया।
PunjabKesari
दुकानदार के बयान दर्ज कर एसडीएम आशीष वशिष्ठ को इसकी रिपोर्ट कर दी है। वह आगे मामले की जांच कराने के निर्देश देंगे तो इसकी जांच करेंगे
PunjabKesari
गौरतलब है की इस तरह से नवोदय विद्यालय की अासंर शीटों को रद्दी में नहीं बेचा जा सकता है। ऐसा करने से इसका गलत इस्तमाल हो सकता है या फिर बच्चों को यह बाहर देकर पेपर कराने के बाद इन्हें वापिस रखा जा सकता है। यह जींद के विद्यालय की आंसरशीट मिलना कही न कही बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रहा है 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static