एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचारियों पर कस रहा नकेल, रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा पटवारी

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 04:53 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में कैथल जिले में भी एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एक पटवारी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि उनके पास गांव भाना निवासी संजय की शिकायत आई थी कि वह दो भाई हैं और उनकी जमीन के बंटवारे के लिए उन्होंने पटवारी को आवेदन किया था। परंतु पटवारी उसके जानबूझकर चक्कर कटवा रहा और आखिर में उससे 10000रुपए की डिमांड करने लगा। किसान ने पटवारी से परेशान होकर इसकी शिकायत कैथल एंट्री करप्शन ब्यूरो कार्यालय में दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने अपनी टीम के साथ भाना गांव के पटवारी राहुल को किसान से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static