सदर बाजार में फिर चली जेसीबी, दुकानदारों के काटे चालान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:51 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक बार फिर एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के नोडल अधिकारी आर एस बाठ अपने दल बल के साथ सब्जी मंडी में पहुंच गए। इस बार खास बात यह रही कि वह अपने साथ जेसीबी को लेकर पहुंचे। यहां अवैध रेहड़ियों को जब्त करने के साथ ही उन दुकानदारों के चालान काटे गए जिन्होंने अपनी दुकान के बाहर काफी अधिक मात्रा में सामान रखा हुआ था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आर एस बाठ ने यहां साफ कर दिया कि वह अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई करते आ रहे हैं। इस बार दुकानदारों के 25 हजार रुपए के चालान किए जा रहे हैं। इसके लिए नगर निगम की टीम को भी बुलाया गया जो नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। बाठ ने बताया कि सदर बाजार में वह कुछ समय पहले कार्रवाई करने आए थे। इसके बाद भी कई बार इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई, लेकिन बाजार के कुछ दुकानदार अपनी आदत नहीं सुधार सके। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह बाजार को ही नहीं बल्कि पूरे गुड़गांव को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। शीतला माता मंदिर रोड की बात हो या एचएसवीपी मार्केट की बात हो।
हर तरफ कार्रवाई के बाद 50 प्रतिशत या इससे अधिक सुधार है। अचानक ही दौरा कर हर क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। अभी जब उनकी टीम सदर बाजार की सब्जी मंडी में पहुंची और कार्रवाई शुरू की तो इसका शोर भी पूरे सदर बाजार में हो गया और दुकान से बाहर सामान निकालकर बैठे दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, लेकिन उनके यहां पहुंचने से पहले ही टीम ने वीडियोग्राफी कर ली थी और अब केवल उन्हीं दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी जो अतिक्रमण कर बैठे थे। उन्होंने साफ कर दिया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।