सोनीपत में नगर निगम व पुलिस प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु, दुकानदार विरोध करते आए नजर

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 01:58 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी दुकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतवानी दी थी और जैसे ही पुलिस का अल्टीमेटम खत्म हुआ वैसे ही पुलिस और नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आया। आज शहर के कच्चे क्वाटर मार्केट में इस अभियान को शुरू किया गया तो दुकानदार इसका विरोध करते भी नजर आए।

बता दें कि नगर निगम प्रशासन और पुलिस ने आज शहर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू कर दी है और जिसका विरोध किया जा रहा है लेकिन पुलिस जवानों की तैनाती में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। एक महिला दुकानदार तो ट्रैक्टर के सामने ही अड़ गई और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम कर्मचारियों पर बेवजह दबाव बनाने के आरोप लगाए। महिला दुकानदार इस बात पर अड़ी थी कि उनकी दुकान का सामान बाहर नहीं था, बल्कि अंदर मौजूद था। नगर निगम प्रशासन के अधिकारी सुंदर मलिक ने कहा कि पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रहेगी और अगर दुकानदार नहीं माने तो चालान किए जाएंगे, तो कच्चे क्वाटर मार्केट में प्रधान राकेश चोपड़ा इस कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static