एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 48 किलो चूरा पोस्त बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 08:02 PM (IST)

मिली जानकारी के अनुसार सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस गश्त व पड़ताल के दौरान ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर अकाल एकेडमी स्कूल के पास मौजूद थी। तभी गांव काशी का बास की तरफ से एक ट्रक एचआर 39बी 2964 आता हुआ दिखाई दिया। जब एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने उस ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक का चालक ट्रक रोककर एकदम उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के कंडक्टर को काबू किया। इस दौरान तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर से उनमें 48 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। फिलहाल एंटी नारकोटिक्स पुलिस ने सिरसा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद धारा 15/29/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)