घिलौड़ कलां के सरकारी स्कूल का दौरा कर बोले अनुराग ढांडा, सरकार ने किया शिक्षा का बेड़ा गर्क
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 06:30 PM (IST)

रोहतकः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को घिलौड़ कलां के सरकारी स्कूल का दौरा किया। गौरतलब है कि 2018 में कंडम घोषित घिलौड़ कलां स्थित शहीद अमित कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। स्कूल की दयनीय हालत को देखने अनुराग ढांडा भी पहुंचे। इस दौरान ढांडा ने कहा कि 2018 से कंडम घोषित स्कूल में पहली से बारहवीं तक बच्चे जान जोखिम में डाल कर पढ़ने को मजबूर हैं। खट्टर सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया।
उन्होंने बताया कि पहली से बारहवीं तक के स्कूल में एक भी कमरा बैठने लायक नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि अपने बच्चों को मरने के लिए स्कूल नहीं भेज सकते। इसको लेकर गांव के लोगों में जबरदस्त रोष है। इस स्कूल में पहली से बारहवीं तक के 114 बच्चे पढ़ने आते हैं।
आप नेता ने कहा कि बारहवीं तक के स्कूल के सभी 14 कमरों की छत टपक रही है। हालात ऐसे हैं कि स्कूल खंडहर बन चुका है। वहीं बारहवीं तक के बच्चे प्राइमरी स्कूल में कक्षाएं लगाने को मजबूर हैं। प्राइमरी स्कूल की हालत भी सही नहीं है। गांव के लोग मजबूरीवश अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने को मजबूर हैं। इस दौरान अनुराग ढांडा ने बताया कि गांव के सरपंच अनिल घिलौड़ ने जानकारी दी कि 1948 में स्कूल का निर्माण किया गया था। 2018 में ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिल्डिंग को कंडम घोषित कर दिया गया था। गांव के लोग अधिकारियों और मंत्रियों तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी बच्चों की शिक्षा और स्कूल की तरफ ध्यान नहीं दिया, स्कूल की बिल्डिंग को नहीं बनाया गया।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश के बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है। गांव के स्कूलों को बाड़ा बना रख दिया है। जहां, बच्चों को शिक्षा नहीं घेरने के लिए रखा जाता है। इस दौरान उन्होंन कहा कि एक तरफ दिल्ली के स्कूलों में बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। वहीं हरियाणा के बच्चे निम्न स्तर के स्कूलों में पढ़ने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी गांव के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)