Haryana: अनुराग सांगवान ने पहले ही प्रयास में NDA में किया ऑल इंडिया टॉप, प्रदेश का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 08:53 AM (IST)

बाढ़डा (शिव कुमार) : चरखी दादरी के चंदेनी गांव के मास्टर रतन सिंह के पौत्र तथा जीवक सांगवान के  बेटे अनुराग सांगवान ने प्रथम प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल चंदेनी गांव बल्कि समूचे चरखी दादरी क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन करने का काम किया है। 78 वर्षीय मास्टर रतन सिंह के पौत्र की इस शानदार उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 


माता-पिता का इकलौता बेटा है अनुराग सांगवान 

बता दें कि अनुराग अपने पिता फाइनेंस मैनेजर जीवक सांगवान व माता गणित अध्यापिका सुदेश देवी का इकलौता बेटा है और वह अपने छात्र जीवन के प्रारम्भ से ही बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली छात्र रहा है तथा ओलम्पियाड तथा एन.टी.एस.ई वगैरह की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। गुड़गांव के सेक्टर 4 में स्थित ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा दे चुका है। अपने पिता जीवक सांगवान के आग्रह पर एन.डी.ए की परीक्षा में पहली बार बैठा था तथा पहली बार में ही शानदार उपलब्धि दर्ज करते हुए देशभर में टॉप कर गया। सभी होनहार छात्रों को अनुराग सांगवान की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेनी चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static