अॉनर किलिंग मामला: आरोपी रिमांड के बाद भेजा जेल

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 04:30 PM (IST)

हिसार:सदर पुलिस ने ऑनर किलिंग मामले में गिरफ्तार किए गए जुगलान गांव के अशोक को 2 दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सुसाइड नोट,मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं, पुलिस ने श्मशान घाट से मृतका की ली गई राख और हड्डी को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। गौरतलब है कि 13 फरवरी को गांव सीसवाल के रोहताश ने सदर पुलिस में शिकायत देकर कहा था कि उसने 2015 में सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट में शादी की थी। 

रोहताश ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी आखिरी बार पिछले वीरवार को फोन पर बात हुई थी लेकिन उसके बाद से मोबाइल बंद आने लगा। रोहताश ने शिकायत में ऑनर किलिंग की आशंका जताई थी। पुलिस ने रोहताश की शिकायत पर मृतका के भाई एवं नामजद आरोपी अशोक को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। इस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के शरीर की राख और हड्डी का सैंपल लिया। यह सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिया है। लैब में राख से पता चल पाएगा कि युवती की मौत जहर से हुई थी या नहीं। इसके अलावा एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन भी बरामद किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static