राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित, 20 नवंबर को अंतिम तिथि

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 12:29 PM (IST)

कैथलः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिए जाने वाले राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2023-24 के राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए योग्य महिलाएं 20 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। यह आवेदन लघु सचिवालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा होगा। योग्यता संबंधित व  आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए www.wedhry.gov.in जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ये जानकारी डीसी जगदीश शर्मा ने दी।

डीसी ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला उद्यमी के लिए 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। आवेदन से संबंधित जानकारी डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं।

        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static