नियुक्ति हुई मगर स्कूल अलॉट नहीं:JBT टीचर्स

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 01:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र):हरियाणा राज्य में रैगुलर जे.बी.टी. टीचर्स में से 6 याचियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए गैस्ट टीचर्स को रिलीव कर खुद को स्कूल अलॉट किए जाने की मांग की है। कहा गया है कि उनकी मई में नियुक्तियां होने के बावजूद स्कूल अलॉट नहीं हुआ। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डायरैक्टर, एलीमैंट्री एजुकेशन को 2 सप्ताह में एफिडेविट दायर करने को कहा है। मामले में पूछा गया है कि कोर्ट के आदेशों की पालना क्यों नहीं की गई। याची पक्ष की तरफ से  अधिवक्ता सुनील कुमार नेहरा ने दलीलें दी कि याचियों को डिपार्टमैंट ने ज्वाइन तो करवा लिया मगर उन्हें स्कूल अलॉट नहीं किए। साथ ही गैस्ट टीचर्स को हाईकोर्ट बैंच के आदेशों के बावजूद रिलीव नहीं किया गया। केस की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static