परिवर्तन यात्रा के दौरान अर्जुन व सुनैना चौटाला ने हरियाणा सरकार को घेरा, कहा- बद से बदतर है प्रदेश की स्थिति
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 06:10 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा परिवर्तन यात्रा गुरुवार को जिले के गुमथला गांव में पहुंची। जहां भारी संख्या में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। इस परिवर्तन यात्रा में इनेलो नेता अर्जु चौटाला और सुनैना चौटाला भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान अपने संबोधन में सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कें टूट चुकी हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा व जजपा की सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है और परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।बुढ़ापा पेंशन 7500 की जाएगी।इसके अलावा सड़कों को लेकर चौटाला ने कहा कि जो सड़कें ओमप्रकाश चौटाला ने अपने शासनकाल में बनवाई थी, उन सड़कों की आज तक सरकार मरम्मत भी नहीं करवा पाई।
वहीं अर्जुन चौटाला ने दीपेंद्र हुड्डा के इनेलो के समाप्त होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा को अपना संगठन संभालना चाहिए, क्या पता संगठन ही आपको लात मार दे। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। इस दौरान इनेलो नेता चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी के एजेंट हैं। इसीलिए दीपेंद्र को बीजेपी से सेटिंग करके राज्यसभा सांसद बनाया गया।
इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि हरियाणा में ना तो मुख्यमंत्री फैसले लेते हैं ना बिजली मंत्री, उनको पता नहीं होता उनके विभागों में क्या हो रहा है। यहां आरएसएस और केंद्र सरकार द्वारा फैसले लिए जाते हैं।
इनेलो नेता की यह यात्रा आज यमुनानगर जिले में प्रवेश कर गई, जहां अभय सिंह चौटाला को पहुंचना था, लेकिन वह किसी कारण वंश इस यात्रा में नहीं पहुंच सके। जिसके चलते अर्जुन चौटाला और सुनैना चौटाला हरियाणा परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। गौरतलब है कि यह यात्रा एक सप्ताह तक यमुनानगर जिले में रहेगी। इसके बाद अंबाला के लिए यह यात्रा प्रस्थान करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)