गाड़ी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, कार मालिक ने तीनों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 08:30 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी करते हुए तीन चोर रंगे हाथों गाड़ी के मालिक ने पकडऩे का मामले सामने आया है। गाड़ी मालिक ने अन्य लोगों की सहायता से तीनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।  पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ के रहने वाले सौरभ यादव ने बताया कि वह स्वर्ण आदित्य गोल्ड रिफाइनरी सेक्टर-4 मानेसर में कार्य करता है। इनके पास मारुति स्विफ्ट गाड़ी है, जिसको उसने कंपनी के बाहर खड़ा किया था।  

दोपहर को तीन नौजवान लड़के जो कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से आए और अपनी गाड़ी से उतरकर संदिग्ध अवस्था में उसकी गाड़ी के चारों और घूमने लगे, उनको शक होने पर उन्होंने अपने ऑफिस से ध्यान दिया उनमें से एक ने चाबी निकालकर उनकी गाड़ी मे चाबी लगाकर खोलने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और अपने साथियों के साथ नीचे आया और उनको पकड़ लिया। जिनकी पहचान असरुदीन पुत्र हासम निवासी ग्वारका थाना तावडू, सादिक़ पुत्र अब्दुल रहमान निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका व साबिर खान पुत्र आस मोहमद निवासी खेड़ली थाना नगीना जिला नूंह के रूप में हुई है। तीनों को पकड़कर मौके पर ही पुलिस बुलाकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static