चालक की हत्या कर 50.09 लाख लूटने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:46 AM (IST)

यमुनानगर: प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व्यापारी अजय बंसल के चालक पुराना हमीदा निवासी श्रवण कुमार के सिर में गोली मार हत्या कर उससे 50.09 लाख रुपये लूटने के मुख्य आरोपी पांच लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान छप्पर थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी दिलप्रीत उर्फ सर्वजीत उर्फ दिल्ल के रूप में हुई है।

 आरोपी ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ इन वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी से उसके हिस्से में आए सात लाख रुपये बरामद किए गए है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी ने वारदात में प्रयुक्त हथियार, बाइक व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static