हरियाणा में मरीजों को रेफर करने के नियमों में जल्द होगा बदलाव, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 04:32 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती) : रेवाड़ी के रामपुरा स्थित आवास पर आज हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अब प्राइवेट अस्पतालों में मरीज रेफर करने के नियमों में जल्द बदलाव किया जाएगा। सीएमओ की इजाजत लेना जरूरी होगा। सरकारी अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने की सूरत में ही मरीज की सुविधा के अनुसार ही इजाजत दी जाएगी। 

रेवाड़ी में हरियाणा का सबसे बड़ा नागरिक अस्पताल जल्द खोला जाएगाः आरती राव

आरती राव ने कहा कि रेवाड़ी में हरियाणा का सबसे बड़ा नागरिक अस्पताल जल्द खोला जाएगा, जिसके लिए 7 जगहों का चयन किया गया हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तय करेंगे कि इन 7 जगहों में से कौन-सी जगह अस्पताल के लिए परफेक्ट रहेगी। 200 बेड से अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें से गांवों की जमीन को अंतिम रूप देने के लिए हेल्थ विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

एम्स में ओपीडी सेवाएं प्रारंभ होने में लगेगा समय: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स में ओपीडी सेवाएं प्रारंभ होने में अभी समय लगेगा। रेलवे ब्रिज कमजोर होना इसकी मुख्य वजह हैं, जिसकी वजह से सीमेंट एम्स तक नहीं पहुंच रहा हैं। अप्रैल में शुरू हो जाना था जिसके लिए वह मीटिंग भी कर चुकीं हैं। लेकिन अब अगस्त तक का समय लग सकता हैं। वैसे एम्स निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा हैं। जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जेनेरिक दवाइयां का अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं में भी सरकारी अस्पतालों को जल्द ही अपडेट किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static