असंध के ग्रामीणों का अरविंद केजरीवाल को फिर न्यौता

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): खट्टर सरकार की ओर से असंध के गांव बाल पबाना में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डिस्पैंसरी के निरीक्षण करने से रोकने के खिलाफ ग्रामीणों में उबाल है। बुधवार को क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें दोबारा से गांव आने का न्यौता दिया है। आधा दर्जन गांवों के लोगों ने कहा कि इस बार मनोहर लाल खट्टर की नहीं उनकी चलेगी और कोई भी केजरीवाल का रास्ता नहीं रोकेंगे। 

ग्रामीणों के साथ मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने उन्हें जल्द ही दोबारा गांव में आने का भरोसा दिया।बाल, पबाना, मुनक, बमरेड़ी, खेड़ी मूनक, गगसीना के ग्रामीणों व मुनक गांव के राम कुमार चित्रा ने कहा कि खट्टर ने आपको बाल-पबाना आने से रोक कर पूरे हरियाणा वासियों का अपमान किया है। असंध विधानसभा से आए ग्रामीणों ने इस मौके पर टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static