Asian Games 2023: आज गोल्ड पर निशाना लगाएंगे नीरज चोपड़ा, इस समय होगा मुकाबला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 01:58 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : एशियन गेम्स 2023 में भारत के दमदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझोउ गेम्स में 10वें दिन तक 69 मेडल जीत लिए हैं, जिनमें 15 गोल्ड शामिल हैं। भारतीय दल के लिए 11वां दिन यानी 4 अक्टूबर बेहद अहम साबित होने जा रहा है। इस दिन भारत के लाडले और सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा मैदान पर उतरेंगे।
परिजनों ने एक और मेडल आने की जताई उम्मीद
बता दें कि मैच से पहले नीरज चोपड़ा के परिवार वालों ने देश में एक और मेडल आने की उम्मीद जताई है। नीरज के चाचा चोपड़ा ने भी कहा कि उनकी मेहनत को देखते हुए ऐसा लगता है कि देश में एक और मेडल आने वाला है।
वहीं नीरज चोपड़ा के दादा ने बताया कि नीरज अपने खेल में बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, जिसके चलते वह कभी गांव में भी नहीं आते और शादी समारोह में भी हिस्सा नहीं लेते। शाम 4:30 बजे मैच को लेकर ग्रामीणों और परिवार वालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सब नीरज चोपड़ा के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पूरा गांव ही नहीं पानीपत जिला और पूरा देश नीरज चोपड़ा से उम्मीद लगाए बैठा है कि देश का लाडला आज फिर देश को गोल्ड मेडल दिलाएगा। वहीं देशवासियों को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की इसलिए भी उम्मीद लग रही है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी चोट के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)