HSSC चेयरमैन का दावा, इन विभागों में दिसंबर तक 60 हजार युवाओं को देंगे नौकरियां
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 06:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरनी) : एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बुधवार को पंजाब केसरी से बातचीत में कहा कि हरियाणा में नौकरी पाने का पैमाना सिर्फ योग्यता होगी। इस दौरान रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हम 60 हजार लोगों को रोजगार दे चुके होंगे। इसके साथ ही HSSC चेयरमैन ने आने वाली भर्तियों को लेकर बताया कि जल्द ही 'सी' क्लास के लिए 32000, टीजीटी टीचर 7500, मेल-फीमेल पुलिस कांस्टेबल 6000 और 'डी' क्लास के लिए 12000 पदों पर हम भर्तियां करने जा रहे हैं। ये सभी भर्तियां 31 दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएंगी।
उन्होंने बताया कि 'डी' क्लास के लिए 'सीईटी' टेस्ट प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। कुछ टेक्निकल कारणों की दुरूस्तगी के बाद पोर्टल को लाइव कर दिया जाएगा। इसके साथ ही खदरी कहा कि आज का युवा सजग है। वह नकल माफियाओं और चीटिंग के मामलों में फंसने वाला नहीं है। क्योंकि पिछले कई रिजल्ट से यह स्पष्ट हो चुका है कि इफ़ और बट अब नहीं चलेगा। हरियाणा में केवल योग्यता ही नौकरी पाने का पैमाना होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)