ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले लुटेरे हुए एक्टिव,एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से उड़ाए लाखों रूपए

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 03:41 PM (IST)

भिवानी(अशोक): कोरोना महामारी का फायदा उठाकर ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले लूटरे एक्टिव हो गए है। भिवानी में आज फिर एक ताजा मामला आया है। जिसमे एक महिला के 92 हजार रुपये ऑनलाइन निकल गए। भिवानी थाना शहर की बात करे तो 2 महीने में 18 ऐसे मामले आ चुके है जिसमे ऑनलाइन फ़्रॉड के लाखों रुपये उड़ाने के मामले आये है। 

पीड़ित नीतिका ने बताया कि उसने एक बार पैसे निकाले थे। पैसे निकालने के दिन शाम के समय उनके खाते से लगातार पैसे निकलने शुरू हो गए। नीतिका की माने तो उसके खाते से 40 -40 हजार व फिर 12 हजार रुपये निकाल लिए गए। अब उनके बैंक खाते में केवल 161 रुपये ही छोड़े है। नीतिका ने बताया कि बदमाशों ने उनके एटीएम का क्लोन तैयार किया है। उसके खुद के एटीएम से पैसे निकाले जाने के बाद लगातार पैसे निकाले गए है।

थाना शहर प्रभारी रविन्द्र कुमार ने माना कि ऑनलाइन फ़्रॉड के मामले लगातार कोरोना की महामारी के समय बढ़े है। उन्होंने माना कि कोरोना महामारी के समय 2 महीने से 18 से 19 मामले अकेले थाना शहर में दर्ज किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static