ATM कार्ड व रुपए छीनने वाले बदमाश को लड़की ने दबोचा, की धुनाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 01:02 PM (IST)

कलायत (कुलदीप) : शादी का सामान खरीदने बुआ के साथ कलायत पहुंची गांव मांडी की लड़की ने साहस का परिचय देते हुए रुपए व ए.टी.एम. कार्ड छीनकर भाग रहे एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले करने में अहम भूमिका निभाई। दूसरा बदमाश फरार हो गया। 

लड़की द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बुआ के साथ शादी का सामान खरीदने कलायत आई थी। दोपहर करीब 1.20 बजे कलायत के कार्पोरेशन बैंक के ए.टी.एम. बूथ से वह पैसे निकाल रही थी, तभी 2 लड़के कैबिन में दाखिल हुए। जब मैंने ए.टी.एम. से 20,000 रुपए निकाले तो एक लड़के ने मेरी बाजू मरोड़ कर मुझसे पैसे व ए.टी.एम. कार्ड छीनने की कोशिश की।

थोड़ी पकड़ ढीली होते ही लड़के को दबोचकर शोर मचा दिया, जबकि दूसरा बदमाश भाग गया। शोर सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने बदमाश की धुनाई की। सी.आई.ए. 1 के एस.आई. बिजेंद्र सिंह, एच.सी. तरसेम सिंह, मुनीष कुमार, मनोज कुमार व सिपाही हरीश कुमार ने आरोपी को कलायत थाने ले आई।

सी.आई.ए. 1 इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हिसार जिला निवासी प्रवीण से 20,000 रुपए, मोबाइल, स्वाइप मशीन, 2 ए.टी.एम. कार्ड बरामद किए हैं तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरे बदमाश की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static